Usha sharma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -19-Jun-2023

शीर्षक :सूखते गुलशन को पानी दे संवारेगा कौन..? 

पथ से भटके हुए राही को संभालेगा कौन? 
सूखते गुलशन को पानी दे संवारेगा कौन..? 

उगते सूरज को तो सब लोग नमन करते हैं, 
शाम को डूबते सूरज को निहारेगा कौन....? 

पूनम के चांद में भी जो दाग ढूंढा करते हैं, 
अंधेरी रातों को फिर आसमां निहारेगा कौन..? 

सुख के दिन हो तो सब साथ दिया करते हैं, 
दिन मुश्किलों के भला साथ गुजरेगा कौन  .? 

ज़ीस्त गुलशन में सभी अपने किरदार जियाकरते हैं, 
इस बिछुड़ती हुई रूह को तन से गुजरेगा कौन..? 

सुखते गुलशन को पानी दे संवारेगा कौन......??

© उषा शर्मा 
जामनगर (गुजरात) 

   18
4 Comments

kashish

18-Jul-2023 02:46 PM

अति उत्तम

Reply

Abhinav ji

20-Jun-2023 07:41 AM

Very nice 👍

Reply

Reena yadav

19-Jun-2023 11:36 PM

👍👍

Reply